पिछले हफ्ते जब 'बिग बॉस 11' के घर से बॉटम 4 कंटेस्टेंट्स पब्लिक के बीच लाइव वोटिंग की अपील करने गए थे, तभी अंदाजा लग गया था कि गर्दन तो लव त्यागी की ही कटनी है। वोटिंग काउंट होने के बाद हुआ भी वही जिसका अनुमान था। शो में पड़ोसी बनकर आए लव, शो में इतना दूर तक आ गए। यह किसी ने नहीं सोचा था।
लव के साथ विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे अपने फैंस से मुलाकात करने गए थे। इन सभी में से लव को सबसे कम वोट मिले और वो शो से बाहर हो गए।
बतौर कॉमनर शो में आए लव त्यागी को इस शो ने एक अलग पहचान दी है। अब तो उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग बन गई है। घर से बाहर आते ही लव ने अपने एलिमिनेशन से लेकर साथी प्रतिभागियों के बारे में भी कई सारी बातें कही। लव ने यह भी बताया कि शो कौन जीतने वाला है।
आप भी पढ़िए पूरी बात।
लव के घर से बाहर होने के बाद हिना खान, शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा फिनाले की दौड़ के लिए बचे हैं।
घर से बाहर आने के बाद लव ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि इस बार वो ही बाहर होंगे। सब सेलिब्रिटीज हैं इसलिए उनके फैन ज्यादा थे। वो तो बस एक कॉमनर थे।
लव का मानना है कि आकाश डडलानी को शो से बाहर होना चाहिए था। उसने बहुत ही चतुराई से खुद को बचा लिया।
लव ने इस शो में पार्टिसिपेशन को एक लर्निंग एक्सपीरियंस बताया। साथ ही यह भी खुलासा किया कि वो पासवर्ड्स और कॉन्टेक्ट नंबर जैसी कई चीजें भूल चुके हैं।
भले ही लव की बॉन्डिंग हिना खान से बहुत अच्छी थी। मगर उनका मानना है कि शिल्पा शिंदे ही शो की विजेता बनेंगी जबकि हिना खान 1st रनरअप होंगी। उन्होंने विकास को 3 नंबर पर रखा।
लव चौथे नंबर पर खुद को देखते थे और उन्हें पूरा विश्वास था कि वो टॉप 4 में बने रहेंगे।
शो से बाहर आते ही लव ने शो की एक्स कंटेस्टेंट्स बंदगी कालरा और अर्शी खान से मुलाकात की। ये तीनों साथ में गप्पे लड़ाते नजर आए।
लव का मानना है कि विकास उन्हें बेवकूफ समझते थे। ऐसे में लव की कोशिश थी कि वो खुद को विकास के सामने बेहतर साबित कर सके।
शुरुआती हफ्तों में हिना खान और लव त्यागी बहुत क्लोज हुआ करते थे। हिना ने कई बार लव को बचाया भी था। लेकिन फिर इनके झगड़े हो गए और इनके बीच दरार पड़ गई।
जब लव पड़ोसी थे तो उनमें कुछ आग नजर आती थी। लेकिन घर में आने के बाद वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। घर में साथी उन्हें 'बुद्धू बैल' भी बुलाते थे।
लव कई बार एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट हो चुके थे। लेकिन नॉन-परफॉर्मर होने के बाद भी वो हमेशा बच जाते थे। साथी प्रतिभागी ही नहीं सलमान खान भी उन्हें लकी मानते थे।
लव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो उत्तर प्रदेश के बुधना से ताल्लुक रखते हैं। लव, रूड़की से कॉलेज की पढ़ाई भी कर चुके हैं। उन्होंने गुड़गांव की 'पेप्सिको' कंपनी में भी काम किया है।
ख़बरों की माने तो लव 60-70 लाख रुपए कीमत की मर्सिडीज और फार्च्यूनर जैसी कारों के मालिक भी हैं। उनका करोड़ों रुपए का बिजनेस है।
लव ने बताया कि वो अपना फैमिली बिजनेस संभालने की कोई इच्छा नहीं रखते हैं। वो हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे और अब इसी पर काम करेंगे।
लव को पूरी उम्मीद है कि सलमान खान के कहे अनुसार इस शो का हिस्सा बनने से उनकी जिंदगी बदल जाएगी। हम भी जरूर देखना चाहेंगे कि शो का यह सफर लव के एक्टिंग करियर को पूरा कर पाता है या नहीं।